भीलवाड़ा / बजरी माफियो के खिलाफ कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट हुए सख़्त,टीमे गठित, जनता करे सहयोग

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
भीलवाड़ा जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट

Bhilwara news । बजरी के अवैध दोहन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम और अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही हेतु जिला कार्यालय स्तर पर समय – समय पर विभिन्न आदेश जारी किये गये हैं। निर्देर्शो में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेस्ट्र, पुलिस अधिकारीगण, खनिज विभाग को संयुक्त रुप से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेस्ट्र राजेन्द्र भट्ट ने पूर्व में जारी समस्त निर्देशों की निरन्तरता में भीलवाडा जिले में अवैध बजरी खनन के परिवहन,  निर्गमन एवं भण्डारण पर त्वरित रोक, औचक एवं असामयिक निरीक्षण तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही तथा सूक्ष्म पर्यवेक्षण के मद्देनजर संयुक्त दलों का गठन किया है। यह संयुक्त दल विशेष निर्देशों के साथ अपने निर्धारित क्षेत्रा में अवैध बजरी खनन की गतिविधियों, परिवहन निर्गमन एवं भण्डारण पर ठोस प्रभावी कार्यवाही करेंगे।

शाहपुरा,फूलियाकंला व बनेडा के लिए कौन

Contents
Bhilwara news । बजरी के अवैध दोहन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम और अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही हेतु जिला कार्यालय स्तर पर समय – समय पर विभिन्न आदेश जारी किये गये हैं। निर्देर्शो में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेस्ट्र, पुलिस अधिकारीगण, खनिज विभाग को संयुक्त रुप से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेस्ट्र राजेन्द्र भट्ट ने पूर्व में जारी समस्त निर्देशों की निरन्तरता में भीलवाडा जिले में अवैध बजरी खनन के परिवहन,  निर्गमन एवं भण्डारण पर त्वरित रोक, औचक एवं असामयिक निरीक्षण तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही तथा सूक्ष्म पर्यवेक्षण के मद्देनजर संयुक्त दलों का गठन किया है। यह संयुक्त दल विशेष निर्देशों के साथ अपने निर्धारित क्षेत्रा में अवैध बजरी खनन की गतिविधियों, परिवहन निर्गमन एवं भण्डारण पर ठोस प्रभावी कार्यवाही करेंगे। शाहपुरा,फूलियाकंला व बनेडा के लिए कौनआदेशानुसार संयुक्त दल में शाहपुरा, बनेडा एवं फूलियाकलां के लिये  खनिज विभाग के अधिकारी अशोक वर्मा (मोबाईल नं. 94607-63832) राजस्व विभाग से संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे। रायपुर व सहाडा के लिए कौनरायपुर एवं सहाडा के लिये खनिज विभाग के अधिकारी निहाल राम (मोबाईल नं0 81079-88118), राजस्व विभाग संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे। माण्डल,हुरडा ,आंसीद व बदनोर के लिए कौन जहाजपुर के लिए कौनमाण्डलगढ व बिजौलिया के कौनमाण्डलगढ एवं बिजौलियां के लिये खनिज विभाग के अधिकारी विशाल त्रिवेदी (मोबाईल नं0 96726-31855), राजस्व विभाग के संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे। कोटडी के लिये खनिज विभाग के अधिकारी कौशल शर्मा (मोबाईल नं. 91668-69174), राजस्व विभाग के संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे। भीलवाड़ा, कोटडी व हमीरगढ के लिए कौन

आदेशानुसार संयुक्त दल में शाहपुरा, बनेडा एवं फूलियाकलां के लिये  खनिज विभाग के अधिकारी अशोक वर्मा (मोबाईल नं. 94607-63832) राजस्व विभाग से संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे।

रायपुर व सहाडा के लिए कौन

रायपुर एवं सहाडा के लिये खनिज विभाग के अधिकारी निहाल राम (मोबाईल नं0 81079-88118), राजस्व विभाग संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे।

माण्डल,हुरडा ,आंसीद व बदनोर के लिए कौन

माण्डल, हुरडा, आसीन्द, बदनोर एवं करेडा में खनिज विभाग के अधिकारी किशनसिंह (मोबाईल नंबर 95872-15784), राजस्व विभाग के संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे।

जहाजपुर के लिए कौन

जहाजपुर के लिये खनिज विभाग के अधिकारी नवीन अजमेरा (मोबाईल नं. 98291-56987) एवं  प्रदीप तिवाडी (मोबाईल नं. 91668-69174) एवं सज्जन सिंह (मोबाईल नं0 98879-79147), राजस्व विभाग के  संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे।

माण्डलगढ व बिजौलिया के कौन

माण्डलगढ एवं बिजौलियां के लिये खनिज विभाग के अधिकारी विशाल त्रिवेदी (मोबाईल नं0 96726-31855), राजस्व विभाग के संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे। कोटडी के लिये खनिज विभाग के अधिकारी कौशल शर्मा (मोबाईल नं. 91668-69174), राजस्व विभाग के संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे।

भीलवाड़ा, कोटडी व हमीरगढ के लिए कौन

हमीरगढ, कोटडी एवं भीलवाडा के लिये खनिज विभाग के अधिकारी ललित राजपूत (मोबाईल नं. 98879-79147), राजस्व विभाग के संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट एवं तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के संबंधित वृत्ताधिकारी होंगे।

उक्त संयुक्त दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा टीम को उनके चाहे जाने वाली समस्त  प्रकार की मदद एवं आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए तथा स्वयं की भी आवश्यकता होने पर स्वयं भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। संबंधित अधिकारियों के असहयोग या समन्वय के अभाव की स्थिति को जिला कलक्टर द्वारा गंभीरता से लिया जाकर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मे ंलाई जायेगी।

दैनिक आधार पर उक्त समस्त टीम से अधीक्षण खनि अभियंता, भीलवाडा (समन्वयक) समन्वय स्थापित करते हुए संपूर्ण जिले की रिपोर्ट संकलित कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेंगे तथा एक प्रति जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा को भी प्रस्तुत करेंगे।  उक्त संयुक्त टीम जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रत्यक्ष नियंत्राण में त्वरित कार्यवाही करेगी साथ ही उक्त गठित दल द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित रुप से  प्रश्नगत स्थल पर दबिश दी जाकर प्रभारी कार्यवाही करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम