भीलवाड़ा/(सुनील राठौड) / मांडलगढ़ उपखंड के बड़लियास खूब तहसील को तहसील नहीं बनाने के विरोध में बलियास अनिश्चितकाल के लिए बंद के ऐलान के आज चौथे दिन भी पूरा गांव बंद रहा और ग्रामीणों के विरोध के चलते राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 22 मार्च के कारण बिना खेल के संपन्न हो गए आज संघर्ष समिति द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया वही संघर्ष समिति के द्वारा चल रहा धरना भी लगातार जारी है
बड़लियास में उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने के लिए तहसील बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बडलियास अनिश्चितकाल के लिए बंद आवाहन के तहत आज भी पूरा गांव बंद रहा तथा धरने के चौथे दिन धरने स्थल पर सद्बुद्धि
यज्ञ किया गया सद्बुद्धि यज्ञ में राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री को ईश्वर सद्बुद्धि दे और नियम और नीति के अनुसार उप तहसील कोौ तहसील में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कराएं ताकि संघर्ष को विराम मिल सके एवं क्षेत्र की मांगे पूरी हो सके आमा ,सूठेपा ,गेंदलिया, बडलियास ,
आकोला ,जीवा खेड़ा ,गेगा का खेड़ा ,सुरास, बरून्दनी क्षेत्र की जनता ने इस पुनीत कार्य के लिए यज्ञ में आहुति दी गांव के प्रखांड पंडित शिवनारायण जोशी ने यज्ञ करवाया पूजा-पाठ करवाई तथा युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया संघर्ष समिति के युवादल सदस्य राजेंद्र पहाडिया, बाबूलाल पहाड़िया, मिट्ठू लाल सेन ,राकेश जयसवाल, विनोद कीर, सुंदरलाल स्वर्णकार, शिवप्रकाशपोरवाल, जगदीश पोरवाल ,मूलचंद पहाड़िया, राधेश्याम पोरवाल ,नारायण साल्वी ,लादू लाल व्यास ,सुरेश सोनी ,बालमुकुंद व्यास ,देवा लाल दरोगा,
राजेंद्र सोनी , घनश्याम पाराशर देवा लाल गाडरी नवरत्न पोरवाल मंगल सिंह, भगवान लाल रेगर सांवरमल रेगर, महेश चतुर्वेदी, किशन लाल गाडरी, राजू सेन, अजय जोशी बनवारी लाल पोरवाल, बगदीराम रेगर, महावीर सेन, किशन सुवालका, लादू दरोगा, माधुओड, भैरू गुर्जर,गिरधारी रेगर, मोतीलाल कीरआदि ने यज्ञ में भाग लिया।
बडलियास-बडलियास में तहसील बनाने को लेकर चल रहे विरोध के दौरान बडलियास में आयोजित द्वितीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन संघर्ष समिति व ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विरोध किया जाकर स्वयं खिलाड़ियों द्वारा भी प्रतियोगिता का स्वैच्छिक विरोध किया था। तब से प्रतियोगिता के खेल आयोजित नहीं हो रहे थे।
जिसके बाद आज विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा ध्वज उतारकर प्रतियोगिता की समापन रस्म अदा की।द्वितीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता के समापन के दौरान शारीरिक शिक्षक भंवर लाल गाडरी द्वारा विद्यालय को झंडा सुपूर्द कर प्रतियोगिता समापन की व कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रह्लाद सांगावत भेरूलाल धाकड़ पी ई ई ओ क्षेत्र के कर्मचारी मौजूद थे।
बडलियास संघर्ष समिति ने मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन
बडलियास-मांडलगढ़ विधायक व बडलियास संघर्ष समिति के सदस्यों ने विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें कोटड़ी पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत,बड़लियास सरपंच प्रकाश रैगर,मुकेश पोरवाल मनीष शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम श्रीमती उषा शर्मा मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर को ज्ञापन सौंपकर ।
बताया कि राजस्थान सरकार के इस फैसले से मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का आमजन ,व्यापारी ,जनप्रतिनिधि सहित सभी आक्रोशित हैं संपूर्ण क्षेत्र अघोषित बंद है और सभी राजकीय कार्यक्रमों का बहिष्कार किया हुआ है। शीघ्र ही हमारी उचित मांग को पूरा कर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की आंदोलनरत जनता को राहत प्रदान करें।