अवैध मिट्टी खनन कर्ताओं के खिलाफ दबंग एसडीएम प्रभा व तहसीलदार की कार्रवाई

भीलवाडा / जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा व तहसीलदार लालाराम एवं संयुक्त दल ने पालडी ग्राम पंचायत के गोविंदपुरा ग्राम में अवैध मिट्टी खनन करने में लिप्त एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर मय ट्रॉली के जप्त किए एवं मौके पर सदर पुलिस थाना को सूचना देकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई ।

उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अवैध मिट्टी खनन मेवाराम पिता बाबूलाल गुर्जर द्वारा की जा रही थी । कार्रवाई के दौरान गिरदावर मदन बलाई एवं पटवारी मुकेश मीणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे