भीलवाड़ा/(राजेश जीनगर)/आज का युवा देश की सबसे बड़ी ताकत है और वो युवा इस प्रांगण में बैठे ये छात्र है। इसलिए मेरी इन युवाओं से प्रार्थना है की सबसे पहले माता पिता की सेवा और बाद में गुरूजनों का हमेशा सम्मान करें व हमेशा गौ सेवा करें। गौ सेवा शास्त्रों में सबसे बड़ी सेवा मानी गई है। इसके करने से कभी कोई संकट नहीं आता है क्योंकि इसमें सभी देवी देवताओं का वास होता है।
ये बात आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2022 “तरंग” के दौरान बतौर मुख्य अतिथि नीरज गुर्जर ने अपने संबोधन में कही। गुर्जर ने कहा की वह छात्र हितों के लिए हमेशा तैयार है, उन्हें विद्यालय जब भी याद करेगा वो हमेशा खडे़ मिलेगें।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, भंवर गर्ग पूर्व प्रधान पंचायत समिति सुवाणा, संस्थाप्रधान डॉ० श्यामलाल खटीक, पार्षद योगेश सोनी, श्रीमती मंजु पोखरना पूर्व सभापति नगर परिषद् भीलवाड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) योगेश पारीक, एसीबीईईओ सुवाणा मोहम्मद शाहिद शेख, एसीबीईईओ माण्डल अशोक मीणा, प्रधानाचार्य पांसल उषा शर्मा, प्रधानाचार्य बापुनगर अवधेश शर्मा, प्रधानाचार्य गुलमण्डी महावीर कुमावत, प्रधानाचार्य सेमुमा आशा लढ़ा, प्रधानाचार्य सुभाषनगर उर्मिला जोशी तथा गणमान्य नागरिक, विद्यालय के पूर्व छात्र एवं एसडीएमसी सदस्य आदि उपस्थित थे।
प्रिंसिपल डाॅ. खटीक ने बताई यह..
प्रिंसिपल डाॅ. श्यामलाल खटीक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय में लगभग 3500 विद्यार्थी बहुत ही अनुशासित तरीके से अध्ययन करते हैं, इनमें से लगभग 1200 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से अध्ययनरत हैं। विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मेरिट में स्थान प्राप्त किये है, विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर चयनित हुए है, विज्ञान मॉडल में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित हुए हैं। अतिथियों द्वारा भामाशाह विश्वेश्वर तिवाड़ी के सहयोग से निर्मित पुस्तकालय भवन, भामाशाह अरविन्द सिंह चौधरी व विक्रम चौधरी द्वारा गांधी वाटिका में गांधी जी की प्रतिमा का निर्माण किया गया तथा जन-सहयोग से 18 किलोवाट का सोलर प्लान्ट लगाया गया, तीनों का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि भवंर गर्ग ने विद्यार्थियों को जीवन में उच्च नैतिक संस्कार अपनाने का आह्वान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्रीमती सरोज त्रिवेदी के सफल निर्देशन में फागोत्सव नृत्य, प्रेरणास्पद नृत्य अमित पारीक व साथियों द्वारा मूकाभिनय, स्वागत गीत अंशुल सोनी व साथियों द्वारा विदाई गीत, एकल गीत, देशभक्ति गीत मोहित सांगावत द्वारा हिन्दी भाषण अंशुल सोनी व अंग्रेजी भाषण गिरीरीज पुरोहित द्वारा एवं कविता की शानदार प्रस्तुतियां दी गई, अतिथियों व संस्थाप्रधान द्वारा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले, गत वर्ष के टॉपर्स. एन. एस. एस. एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेन्टों द्वारा सम्मानित किया गया।
व्याख्याता भागचन्द जैन, भागचन्द सोमानी, अशोक जैथलिया, अमीन खान, केसरीमल खटीक, राजेश •शर्मा, दिनेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।संचालन डॉ. मनीषा माहेश्वरी एवं रामप्रसाद माणम्या ने किया व व्याख्याता रमाकान्त तिवाड़ी द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।