भीलवाड़ा व उदयपुर में ACB का घमाका,GST अधिकारी और ट्रांसपोर्टर रिश्वत सहित गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा/उदयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर (ACB) की टीम ने आज एक साथ भीलवाड़ा और उदयपुर में जीएसटी विभाग (GST Department ) में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर (GST officer and transporter ) को गिरफ्तार किया है।

[यूक्रेन में अभी भी फंसे है 15 हजार से अधिक भारतीय ]

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार एसीबी को सूचना मिली थी कि जीएसटी चोरी के मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारी को ट्रांसपोर्ट रिश्वत का लेनदेन कर रहे हैं इस पर एसीबी ने सर्चिंग अर्थात निगाहें रखना शुरू कर दिया और आज एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भजन सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने भीलवाड़ा और उदयपुर में एक साथ कार्यवाही करते हुए दोस्ती के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी और भीलवाड़ा जीएसटी के उपायुक्त दिनेश टेलर को नीलेश अग्रवाल ट्रांसपोर्ट से रिश्वत राशि ₹400000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ब्यूरो ने भीलवाड़ा के ट्रांसपोर्ट राजमल अग्रवाल और लक्ष्मण अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है ।

 

खबर लिखे जाने तक जीएसटी विभाग के भीलवाड़ा में चार और अधिकारियों तथा कुछ और ट्रांसपोर्टर के यहां कार्यवाही खबर लिखे जाने तक जारी थी इसलिए विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम