समीक्षा बैठक में राज्यपाल पुत्र अविजीत सिंह बदनौर का किया सम्मान
Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी)- भीलवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक में जन जागरण अभियान के समर्थन मे विगत दिनों आयोजित संगोष्ठी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने शानदार आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी तथा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।
बैठक में विशेष आमंत्रित अविजीत सिंह बदनोर सुपुत्र महामहिम पंजाब राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर का सम्मान किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने संगोष्ठीे कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई।
जिसमें जन जागरण अभियान के समर्थन में हुई संगोष्ठी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात दिल्ली से फोन कर लादूलाल तेली को कहा गया कि भीलवाड़ा में जो संगोष्ठी कार्यक्रम था वह बहुत ही बेहतरीन सुव्यवस्थित था।
जिस उद्देश्य को लेकर जन जागरण अभियान के समर्थन में संगोष्ठी बैठक कार्यक्रम हुआ उस उद्देश्य की पूर्ति भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम मे हुई। क्योंकि इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के 300 से अधिक महिलाएं पुरुष सम्मिलित हुए। पाकिस्तान से आए शरणार्थी भी इस कार्यक्रम में आए। भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित विभिन्न समाजों संगठन के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
बैठक में जिला महामंत्री डॉक्टर राजा साद वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौर, भवानी शंकर दुदानी, पूर्व पार्षद ज्योति आशीर्वाद, किशन मुरारी शर्मा, गोपाल सोनी, जितेंद्र शर्मा, थान सिंह, बाबूलाल टाक, सुप्रीम बोहरा, पुनीत प्रताप सिंह तवर, राघव कोठारी, धीरज अग्रवाल, अनिल सोन,ी सहित भाजपा पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।