Bhilwara / कोरोना वायरस- यूआईटी का प्रयास गरीबो व फंसे लोगो के लिए वरदान

Bhilwara news ।  कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा शहर मे पिछले 14 दिन से चल रहे कर्फ्यूके दौरान गरीब, निराश्रित परिवारो और संपर्क पोर्टल तथा इंटर स्टेट के फंसे लोगो को यूआईटी परिवार तथा जन सहयोग से एकत्र राशि से खाद्य सामग्री का वितरण यूआईटी सचिव नितेन्द्र पाल सिह के नेतृत्व में यूआईटी सेटाफ द्वारा किया जा रहा है ।

यूआईटी सचिव नितेन्द्र पाल सिह ने यह जानकारी देते हुए बताया की शहर की कच्ची बस्तियों में 2400 पैकेट खाद्य सामग्री (आटा, दाल, मसाले, तेल) है के वितरण के मुकाबले करीब 8500 पैकेट वितरित कर दिए गए हैं नहले चरण मे और अब दूसरे चरण मे अलग-अलग तारीखो को पुनः कच्ची बस्तियों और निराश्रितो को खाद्द सामग्री वितरण को ज्एगी ।

सिंह ने बताया की इसके अलावा मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर मिलने वाली शिकायते/ सूचना पर जाकर वास्तविक जरूरतमंदो को खाद्द सामग्री दी जा रही है संपर्क पोर्टल पर कुछ गलत शिकायत होने पर इसकी सूचना मकान के फोटो व अन्य सबूतों सहित सिएम व कलेक्टर को की जाती है ।

इसके अलावा जिला मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल रूम से मिलने वाली सूचना पर तथा इंटर स्टेट के फंसे लोगो को भी खाद्य सामग्री यूआईटी द्वारा दी जा रही है ।