Bhilwara / कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे पोजिटिव पर लगा विराम,जयपुर नबंर वन, टोंक मे कर्फ्यू

Bhilwara news ।  कोरोना वायरस ने राजस्थान मे अब हा-हाकार मचाना शुरू कर दिया है । सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है । कोरोना ने अब प्रदेश के 12 जिलो को अपनी पकड मे जडक लिया है । भीलवाड़ा मे कोहराम मचा रखा था लगातार पोजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही थी लेकिन पिछले 3 दिनो मे एक भी रोगी के पोजिटिव नही आने से तथा अब तक 26 पोजिटिव रोगी मे से उनकी पुन दो बार की जांच रिपोर्ट मे 13 नेगेटिव आने तथा अब तक क्वारन्टीन वार्डो मे भर्ती करीब 230 रोगियो को छुट्टी दे दी है ।

अब लगने लगा है की चिकित्सा विभाग और प्रशासन के उपार कारगर होने लगे है। । यह सब भीलवाड़ा के आमजन द्वारा भी प्रशासन के निर्देशों का पालन करने मे सहयोग का ही नतीजा है । आमजन इसी तरह सहयोग करे तो शहर व जिले मे कोरोना वायरस रूपो दानव पर हम विजय पा सकेंगे ।

आज आई राजस्थान भर की रिपोर्ट मे संक्रमित रोगियो की संख्या

जयपुर– 41
भीलवाड़ा– 26
झूंनझूनू– 09
पाली–01
प्रतापगढ–2
सीकर–01
जोधपुर-09
डूगंरपुर–03
चुरू-08
अजमेर–05
अलवर–02
टोंक–04

भीलवाड़ा की अभी तक की स्थिति

कुल पोजिटिव-26
एम जी मे भर्ती पोजिटिव-14
पोजिटिव से नेगेटिव -11
जयपुर भर्ती पोजिटिव-4 (2 नेगेटिव)
मौत-2
कुल पोजिटिव हुए नेगेटिव हुए रोगी- 13

क्वारन्टीन वार्ड मे भर्ती- करीब– 600
क्वारन्टीन वार्ड मेसे छुट्टीकरीब–230( इन सभी को होम आइसोलेटेट रखा गया)

पोजिटिव से नेगेटिव होने वाले शिफ्ट हो रहे

महात्मा गांधी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती पोजिटिव रोगी के नेगेटिव आने पर उन्हे नेगेटिव रोगियो के लिए बनाए गए अलग वार्ड मे शिफ्ट किया जा रहा है तथा यह अभी 14 दिन हास्पीटल मे ही रहेंगे चिकित्सको की देखरेख मे रहेंगे । आमजनता का इसी तरह सहयोग मिला तो भीलवाड़ा जल्दी ही कोरोना पर फतेह हासिल कर लेगा ।