Bhilwara / कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे जमात के 33 लोगो के लिए सेंपल

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

Bhilwara news । दिल्ली के निजामुद्दीन तफलीगी मामले को लेकर भीलवाड़ा मे भी जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है थथा भीलवाड़ा मे 33 जमातियो की तलाश कर ऊनके सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है । पदेश के 5 जिलो मे तबलीगी जमातियो के मिलने और चुरू व टोंक , जयपुर मे कोरोना वायरस के संक्रमित होने को पुष्टि के तथा बीकानेर मे दो मजिस्दो मे 27 जमातियो के छिपे होने की सूचना के बाद उन्हे निकाल सेंपल लेने तथा क्वारन्टीन वार्ड मे भर्ती किया गया था । भीलवाड़ा मे भी 33 जमातियो के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है ।

यह क्या कहते है

तबलीगी वाले मामले मे जो राजस्थान सरकार द्वारा करीब 400 की जो सूची जारी की गई उसमे भीलवाड़ा के तो कोई नही थे परंतु उससे पहले ही भीलवाड़ा मे माण्डल, बीगोद सहित जिले से 33 जनो की पहचान कर उनके सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है जो सभंवतया आज रात तक रिपोर्ट भी आ जाएगी और इन सभी को आईसोलेशन किया गया है
राजेन्द्र भट्ट
जिला कलेक्टर भीलवाड़ा

तबलीगी मामले मे दिल्ली से जो जिले के सभी 33 जनो की सूची आई थी उन सभी को लाकर सेंपल लेकर सभी को आइसोलेटेट कर दिया है ।
राजेश मीणा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय)
भीलवाड़ा