Bhilwara/ कोरोना वायरस- भीलवाड़ा के लिए एक और राहत भरी खबर पढे

महात्मा गाँधी अस्पताल भीलवाड़ा

Bhilwara news । पूरे देश और राजस्थान में दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात को लेकर बवाल मचा हुआ है । राजस्थान मे टोंक, जयपुर, चुरू, सहित अन्य जिलो मे जमात से लौटे लोगो मे कोरोना वायरस पोजिटिव निकल रहे है । ऐसे मे भीलवाड़ा के लिए एक और राहत भरी खबर है की भीलवाड़ा जिले मे से भी जमात से लौटे 33 जनो के सेपंल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे उनमे से 20 की रिपोर्ट आई जो नेगेटिव है और 13 की रिपोर्ट आना बाकी है ।
यह क्या कहते है
भीलवाड़ा जिले मे जमात से लौटे 33 जनो के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे उनमे से 20 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब 13 की रिपोर्ट आना बाकी है
डाॅ राजन नंदा
प्राचार्य मेडिकल कालेज
भीलवाड़ा