भीलवाड़ा/ जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिए दौरे के दौरान सरकारी स्कूल का निरीक्षण करते हुए छात्राओं से और विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेने के साथ ही शिक्षक की भूमिका निभाते हुए ब्लैक बोर्ड पर भी उन्हें पढ़ाया साथ ही कलेक्टर मोदी ने आंगनवाड़ी केंद्र में भी बच्चों के बारे में जाना ।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कल जिले के गंगापुर और रायपुर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भूणास में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गंगापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने गणेशपुरा और गलवा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए।
कलेक्टर मोदी बने शिक्षक संस्कृत पढाई
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने भूणास में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों और छात्राओं से शिक्षण गुणवत्ता, मिलने वाली सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री मोदी शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए।
उन्होंने नवीं कक्षा की छात्राओं से उनको पढ़ाए जाने वाले विभिन्न विषयों की जानकारी ली। साथ ही छात्राओं से संस्कृत में उनका परिचय लिया। छात्राओं ने भी उनके सवालों के जवाब संस्कृत में दिए। श्री मोदी ने छात्राओं को संस्कृत में संधि के सूत्र सिखाए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
पोषाहार और सेनेट्री पेड की ली जानकारी
मोदी ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक नागेन्द्र तोलंबिया को निर्देश दिए कि एक सप्ताह से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का कारण सहित अनुपस्थिति रिकॉर्ड जिले की समस्त आंगनबाड़ियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रखा जाए।
जिला कलक्टर ने उड़ान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नेपकिन वितरण, उनकी गुणवत्ता और उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उड़ान योजना के एक लाभार्थी को फोन कर सेनेटरी पेड प्राप्त होने की जानकारी ली, जिस पर लाभार्थी ने बताया की उन्हें सेनेटरी पेड की प्राप्ति हो चुकी है।
उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार तथा आयरन सीरप वितरण की व्यवस्थाएं भी जांची। इसके पश्चात जिला कलक्टर मोदी तथा सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी ने नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर का भी निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने सीएचसी गंगापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका ईओ को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत सीएचसी के रंगरोगन तथा सौंदर्यीकरण के लिए निर्देशित किया।
साथ ही जिले की सभी सीएचसी पर ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर दवा वितरण की रियल टाइम एंट्री सुनिश्चित करने के लिए मांग के अनुसार प्रस्ताव बनाकर आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा सीएचसी में लेबर रूम को मॉर्डनाइज करने के लिए आवश्यक कारवाई के लिए सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान को निर्देशित किया।
गणेशपुरा बनीं सहाड़ा पंचायत समिति की प्रथम चिरंजीवी ग्राम पंचायत
जिला कलक्टर ने गणेशपुरा और गलवा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान आमजन की पेयजल, बिजली, रास्ता खुलवाने, पत्थरगढ़ी समेत विभिन्न समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सहाड़ा पंचायत समिति की प्रथम चिरंजीवी ग्राम पंचायत बनने पर गणेशपुरा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच को प्रमाण पत्र भी सौंपा।
गलवा में जनसुनवाई के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में एक करोड़ की लागत से गलवा से सज्जनपुरा की 2 किमी सड़क और 90 लाख की लागत से कोशीथल गलवा 1 किमी सड़क का निर्माण डीएमएफटी के माध्यम से करवाया जाएगा।
जनसुनवाई की
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर मोदी ने आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज के साथ 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा कर दिया गया हैं ।
चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज मिलने से आमजन को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत अंग प्रत्यारोपण जैसा महंगा इलाज भी योजना के तहत आमजन को निःशुल्क मिल रहा है।
इस दौरान गंगापुर एसडीएम राजेश सुवालाका, रायपुर एसडीएम सुश्री नेहा छीपा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।