भीलवाड़ा/ राजस्थान पिछले 3 दिनों से बिपरजॉय तूफान का असर नजर आ रहा है और इस तूफान का असर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में भी अरे 2 दिन से देखने को मिल रहा है और लगातार बारिश का दौर है पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के मांडल में 4 इंच बारिश हुई जबकि जिले भर में सर्वत्र बारिश और झमाझम का दौर आज भी सवेरे से ही जारी है
नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आसींद में 39 मिलीमीटर बदनोर में 54 बनेडा में 48 भीलवाड़ा मुख्यालय पर 24 हमीरगढ़ में 26 हुरडा में 70 जहाजपुर में 22 मांडल में 100( 4 इंच) करेड़ा में 45 मांडलगढ़ में 16 रायपुर में 85 सहाड़ा में सत्य की शाहपुरा में बुनती फुलिया कला मे 51 और बिजोलिया में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई