Bhilwara news (मूलचन्द पेसवानी) – जिला अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी वर्ष 2020 के चुनाव के लिए अधिवक्ता प्रकाश चन्द्र शर्मा निर्विरोध पुस्तकालय सचिव चुने गए । नामांकन पत्र की वापसी 16 दिसंबर को है , जबकि मतदान 21 दिसंबर को होगा । मुख्य चुनाव अधिकारी कैलाश चन्द्र काष्ट ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को पूरी हुई ।
अध्यक्ष पद पर गोवर्धन लाल पांडे , राजेश शर्मा व विक्रम सिंह राठौड , उपाध्यक्ष पद पर अनिता व्यास , धर्मेन्द्र ओझा , रमाकान्त पाण्डिया व सुनीता गदिया , महासचिव पद पर छोटूलाल माली , हसंराज यादव व शैलेन्द्र शर्मा , कोषाध्यक्ष पद पर महावीर प्रसाद आचार्य व योगेश पाराशर , सहसचिव पद पर खुर्शीद अहमद मंसूरी , मनोहर लाल सेन , राकेश कुमार त्रिपाठी, रामप्रसाद जाट ,उदय लाल शर्मा मनोनयन पत्र सही पाए गए हैं।
पुस्तकालय सचिव पद पर केवल प्रकाश चन्द्र शर्मा का मनोनयन पत्र प्राप्त होने से मतदान की आवश्यकता नहीं थी । शर्मा को निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया । नामांकन वापस लेने कि अन्तिम तिथि 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक रहेगी । मतदान 21 दिसंबर को संस्था कक्ष में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा । इसके बाद मतगणना होगा । मतदान के लिए अधिवक्ता पहचान पत्र कार्ड साथ लाना होगा ।