Bhilwara news । लाॅकडाउन के दौरान प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला की सोनीपत से भीलवाड़ा ब्रिकी के लिए आई खेप को उपनगर पुर थाना के पास एटीएस और एसओजी ने स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुटखा व पान मसाले से भरे कंटनेर को जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया गया है ।
अनिल पालीवाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को यह जानकारी देते हुए बताया की कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा किए गए लाॅकडाउन के दौरान एटीएस व एसओजी चौकी अजमेर को सूचना मिली की एक कंटेनर जिसमे रजनीगन्धा पान मसाला भरा है छो कुडंली ( सोनीपत) हरियाणा से आया है और भीलवाड़ा मे खाली होगा इस पर एटीएस व एसओजी ने भीलवाड़ा पुलिस के सहयोग से ऊपनगर पुर थाना के समीप फुटिया चौराहा पर उक्य कंटेनर को रोककर ली गई तलाशी मे 359 कार्टून (कुल 11 लाख 3400) पाउच रजनीगंधा पान मसाला के भरे थे ।
पालीवाल बताया की कंटेनर को जब्त कर चालक अमर सिह पुत्र राजकुमार यादव(38) निवासी धोलेडा थाना नागंला चौधरी जिले महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है । जब्त किए गए भाल की कीमत 1,6303000 रूपये है । एडीजी पालीवाल ने बताया की चालक से पूछताछ की जा रही है की यह माल किसने भेजा और भीलवाड़ा मे किसके यहा गोदाम पर खाली होना था ।