Bhilwara news । जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भट्ट ने महालक्ष्मी बेकर्स, रेलवे स्टेशन रोड भीलवाडा के विरुद्ध खराब सामग्री विक्रय करने तथा सामाजिक दूरी तथा मास्क दस्ताना आदि का उपयोग नहीं करने जैसी शिकायतों के संदर्भ में जिला रसद अधिकारी द्वारा की गई।
जांच के आधार पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं।
उक्त महालक्ष्मी बेकर्स के विरुद्ध प्राप्त एक शिकायत पर प्रवर्तन अधिकारी भीलवाडा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन जिला रसद अधिकारी को प्रस्तुत किया गया एवं प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।