Bhilwara News । जिले भर मे कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है इसी बीच भीलवाड़ा मुख्यालय पर स्थित महात्मा गाँधी अस्पताल में अभी कोरोना के संदिग्ध वार्ड मे भर्ती सुखराम गुर्जर(70) निवासी गुदंली की मौत हो गई है । हालाकी यह वृद्ध टी वी का लोगी है और पिछले दो साल से इसका टी वी इलाज चल रहा है ।
इनकी जुबानी पढे
सुखराम गुर्जर अस्पताल मे टी वी से ग्रसित था और कोरोना के संदिग्ध वार्ड मे लख रखा था एतिहात के थौर पर इसका दो साल से टी वी का इलाज चल रहा है । एतिहातान इसका सैंपल ले लिया और जांच के दिए लैब भेज दिया है तथा प्रोटोकॉल के हिसाब से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अपनाई जाएगी
डाॅ अरूण गौड
पीएमओ महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा