Bhilwara news । भीलवाड़ा कोरोना वायरस का कोहराम फिर मचना शुरू हो गया है। अब मूलतः भीलवाड़ा के वांशिदें और प्रवासियों ने जिले मे मगंल प्रवेश करथे ही शहर सहित जिले कोरोना वायरस संक्रमण का शतक लगाने का जैसे मानस बना लिया है । जिले मे पिछले थीन दिन मे 30 पोजिटिव रोगी सामने आए है ।
आज शाम को आई रिपोर्ट मे 3 और पोजिटिव रोगी सामने आने के बाद पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 80 पहुंच गई है और अब जिस तरह से संख्या बढ रही है इससे यूं कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी की पोजिटिव रोगियो का शतक न लग जाए ।
सूत्रो के अनुसार पिछले तीन दिन के आंकडे के बाद भीलवाड़ा पुनः रेड जोन मे आ गया बताते है लेकिन अभी अधिकृतरूप से पुष्ट नही है ।
भीलवाड़ा मे वर्तमान स्थिति
कुल पोजिटिव रोगियो की संख्या-80
मौत- 2
ठीक होकर घर लौटे- 37
अस्पताल में भर्ती- 41
स्टेप वार्ड मे भर्ती- 03
आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती- 38