भीलवाड़ा मे कोरोना मे सेवा देने वाले चालको को किराया के लिए बनाया जा रहा फुटबाल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के दौरान और शहर मे कर्फ्यू के चलते जिला प्रशासन ने घर-घर और मौहल्ला-मौहल्ला, कोलोनियो-कोलोनियो तक खाद्य सामग्री वितरण करने तथा गरीबो को फ्री खाद्य सामग्री वितरण के लिए उपभोक्ता भंडार के माध्यम से करीब 35 से 40 वाहन लगाए लेकिन आज 50 दिन बीत जाने के बाद भी उन वाहन चालको को भुगतान नही दिया गया है ।

वाहन चालको ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की आज हमे 50 दिन से अधिक ही गए है लेकिन हमे किराया तो दूर 5-5 हजार रूपये तक नही दाए हम और हमारे परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई है ।

चालको का कहना है की हर वाहन का कम से कम 40 हजार रूपये बनता है इस सबंधं मे कई बार भंडार के अधिकारियो को कहा तो उन्होने कहा की करेगे फिर कहा की नगर परिषद देगी तुमको भुगतान, नगर परिषद अधिकारियो के पास गए तो उन्होने कहा की भंडार देगा फिर भंडार को कहा तो कहते है की कलेक्ट्रेट पूल से आएगा ।

धमकी दी जा रही है

चालको का कहना है की हमे फुटबाल बना रखा है और कहते है तो धमकी दी जाती है की खाडि चलानी है या नही अभी पुलिस थाने मे गाडी जमा करवा देंगे

इनकी जुबानी

1- मेरे पास यह सभी वाहन चालक आए थे मैने नगर परिषद चैयरमेन व आयुक्त से बात की है और इन वाहन चालको को भी कहा है की इनका भुगतान करा दिया जाएगा ।

नन्द किशोर राजौरा
कार्य वाहक एडीएम(शहर) भीलवाड़ा

– मेरी जानकारी मे अभी तक कोई ऐसा आदेश नही मिला है और डीटीईओ ने वाहन लेकर सभी विभागो को दिए है शहर मे खाद्य सामग्री वितरण कलने वाले वाहनो का भुगतान उपभोक्ता भंडार ही करेगा

मंजू चेचाणी
सभापति , नगर परिषद भीलवाड़ा

3- हमे जिला पूल ने खाद्य सामग्री वितरण के लिए वाहन दिए और आदेश दिया की इनका किराया नगर परिषद द्वारा दिया जाएगा । इसलिए इन वाहनो का किराया नगर परिषद देगी भंडार नही
सुरेन्द्र खंगारोत
महा प्रबंधक
उपभोक्ता भंडार , भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम