भीलवाड़ा मे 3 माह की नवजात ने कोरोना वायरस को हरा जीती जंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर सभी और हा-हाकार मचा हुआ है हर शख्स इस जंग को जीथने की कोशिश कर रहा है । कई जगह बुजुर्ग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए है यह सबने पढा और देखा होगा लेकिन वस्त्र नगरी भीलवाड़ा मे एक 3 माह की दूध मुंही बच्ची ने जो की कोरोना पोजिटिव थी ने मां के दूध और चिकित्सको की उपचार व्यवस्था से कोरोना से आज जःग जीतकर अपने माथा-पिता के साथ घर लौट हो गई है

जी हां भीलवाड़ा जिले के सहाडा के डियास निवासी रमेश नाथ व उसकी तीन माह की दूध मुंही बच्ची हिमांशी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी जबकि उसकी पत्नी और तीन व पांचसाल की दो अन्य बच्चियांें की रिपोर्ट नेगेटिव आई।  तीन माह की दूध मुंही बच्ची के लिये मां का दुग्धपान अति आवश्यक होने से उसे मां से दूर रखना संभव नहीं था। साथ ही तीन व पांच वर्षीय दोनों बच्चियों को कोई रिश्तेदार अपने पास रखने को राजी नहीं था। ऐसे में चिकित्सको के सामने मुश्किल की घडी आ गई थी ।

लेकिन जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट के निर्देशन में पीएमओ डाॅ. अरुण गौड की टीम ने समस्या का उचित समाधान निकाल ही लिया। पीएमओ डाॅ. अरुण गौड ने जिला कलक्टर से मार्ग दर्शन प्राप्त कर अपनी टीम के डाॅ. कुलदीप सिंह, डाॅ. इन्द्रा एवं आरआरटी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर समस्या  का हल निकाला।

पाॅजिटिव पिता व पाॅजिटिव तीन माह की बच्ची को एक काॅटेज रुम में शिफ्ट किया गया। तीनों नेगेटिव मां व अन्य दो बेटियों को पास ही के दूसरे काॅटेज रुम में रखा गया। मां को पीपीई किट, हेण्ड सेनीटाईजेशन व सोशल डिस्टेन्स के बारे में बारीकी से प्रशिक्षित किया और समझाया कि किस प्रकार बच्ची को दुग्ध पान कराना है। इस प्रकार डाॅक्टरों की विशेष देखभाल व उनके निर्देशन में मां द्वारा कराये गये

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम