भीलवाड़ा। पूरी दुनिया और पूरे देश मे कोरोना के तांडव के बीच वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के लिए राहत और खुशखबरी है की यहां अब तक 71 दिन मे आज थक 86 कोरोना पोजिटिव रोगी कोरोना से जंग जीतकर घर को लौटे है । इनमे आज शिम को 14 कोलोना मुक्त होने वाले रोगी भी शामिल है ।
भीलवाड़ा मे 20 मार्च को शहर से कोरोना वायरस के पोजिटिव रोगियों की शुरूआत हुई थी और एक समय तो ऐसा भी आया जब भीलवाड़ा कोलोना मुक्त होने के कलीब पहुंच ही गया था लेकिन फिर प्रवासियों के आगमन की शुरूआत के साथ ही पोजिटिव रोगियो की संख्या बढने लगी और आज दोपहर तक भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या 139 हो गई है ।
चिकित्सा टीम के प्रयास रंग ला रहे
कोरोना के कोहराम के बीच ही भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो के उपचार मे लगे चिकित्सा विभाग की पूरी टीम के प्रयास रंग ला रहे है इसका ही नतीजा है की 20 मार्च से आज दोपहर तक 71 दिन मे 139 पोजिटिव केस आए और उनमे से 86 स्वस्थ्य हो घर लौटे है । आज शाम को 14 पोजिटिव रोगियो के कोरोना मुक्त होकर घर विदा होनेसके बाद भीलवाड़ा मे पोजिटिव रोगियों की संख्या 49 रह जाऐगी ।
घर तक पहुंचाया जाता है
कोलोना मुक्त रोगियों को
अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी स्वस्थ हुए कोरोना रोगियो को एंबुलेस से उनके घर तक पहुंचाया जाता है ।
भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति
कुल कोरोना पोजिटिव आज तक -139
मरे- 3
वर्तमान में पोजिटिव- 72
अब तक ठीक होकर घर जा चुके है- 86
अजमेर मे भर्ती- 1
आज कोरोना फे ठीक होकर हुए विदा होंगे-14
अब कोरोना पोजिटिव बचे- 49