भीलवाड़ा के बिजौलिया किले की चारदीवारी पर होगी राजपूत शैली की चित्रकारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news /ललित चावला l जिले की बिजौलिया पंचायत ने बिजौलिया गांव की रियासत काल की चार दीवारी का जीर्णोद्धार करने की शुरूआत कर उसे हेरिटेज लुक को पुर्व की भान्ति बनाए रखने के प्रयास किये जा रहे है l

ऊपरमाल के नाम से तथा देश विदेश मे सेण्ट स्टीन की खदानो के लिए प्रसिद्ध बिजौलिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्र्वाल एवं वार्ड पंच सुनील स्वर्णकार ने बताया की एतिहासिक प्राचीर पर राजपूती शेली मे चित्रकारी कर इसे भव्य रूप दिया जाएगा ।

पंचायत की कोशिश होगी कि इसे संरक्षित कर नव पीढी को बिजोलिया के समृद्। इतिहास से परिचय कराया जाए l इतिहास जानकारो के मुताबिक किसी जमाने मे मेवाड से लगती सीमाओ पूर्व मे बून्दी एवं दक्षिण में मध्य प्रदेश के सिंधिया राज से आये दिन होने वाले हमलो से सुरक्षा वास्ते मेवाड महाराणा ने पूरे राज्य से एकत्रित मात्र तीन दिवसीय कर को बिजोलिया पंवार वन्श को कस्बे की सुरक्षा वास्ते दिया था।

दीवार करीब एक किलोमीटर परिधि मे बनी है इसके ऊपर बने व्यास मे करीब छह फ़ीट चोडाई की जगह सेनिको के आवागमन के लिये रखी है जहां से एक बेलगाडी आसानी से आ-जा सकती है। पूर्व मे आर्किओलोजीकल विभाग ने यहाँ टूरि्स्म को बढाने के लिये एक मिनी ट्रैन का विचार भी किया था l पंचायत द्वारा कराए इस सराहनीय कार्य की सराहना हो रहो है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम