Bhilwara / Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी ) – स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल, शाहपुरा (भीलवाड़ा) में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। माॅडल स्कूल शाहपुरा के छात्र एवं राष्ट्रीय तैराक सहित कुल आठ तैराकी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अघिकारी शाहपुरा विष्णुदत्त शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि राजस्थान स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा भारतीय स्वीमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल व्यास थे।
जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश कुमार बूलिया ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तैराकी के क्षेत्र में और नयी प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा डाॅ. अनुकृति उज्जेनिया ने भी लक्की को बधाई दी तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए पुलिस विभाग में विशेष भर्ती प्रक्रिया से भी अवगत कराया। डाॅ. उज्जेनियां ने बालिका सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं देखरेख पर भी व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम को लक्की के कोच योगेश बघेरवाल व अखिल व्यास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लक्की अली के साथ विनय सुवालका, नौरीन रंगरेज, यशस्वी राणावत, अनुज दाधीच, खुश उपाध्याय, जुनैद खान एवं मोहम्मद अनस का भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर सम्मान किया।
इस अवसर पर लक्की के पिता फूल मोहम्मद खां कायमखानी का भी स्वागत व अभिनन्दन किया। इस दौरान सूचना सहायक ओम प्रकाश गुर्जर ने बालिका शिक्षा पर आधारित ‘‘पापा पढ़बा जासूं तडकै……’’ प्रेरणादायी राजस्थानी गीत सुनाया। प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मजीद बागवान ने किया।