Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी ) – नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन को लेकर जन जागरण अभियान के तहत पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी के नेतृत्व में भाजपा के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता सैकड़ो कार्यकर्ता यू आई टी मार्केट मे व्यापारियों के यहां पर जाकर एवं दोपहर 4 बजे सूचना केन्द्र चैराहा से बालाजी मार्केट से इंदिरा मार्केट होते हुए व्यापारी एवं आसपास कॉलोनी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे जोश उत्साह के साथ व्यापारियों एवं आमजन को घर घर में जाकर पम्पलेट देकर सी ए ए के बारे में पुर्ण जानकारी देकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर कर देश हित में समर्थन मांगा
मुस्लिम एवं बोहरा समुदाय के व्यापारियों को उनकी दुकान पर जाकर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनको बताया कि इस अधिनियम से मुस्लिम समाज की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियां और अफवाह को सिरे से खारिज कर हकीकत को जाने देश हित के लिए सी ए ए बेहद जरूरी है
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री एवम कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राजा साध वैष्णव जन जागरण अभियान के जिला संयोजक कन्हैयालाल स्वर्णकार आजाद शर्मा छैल बिहारी जोशी सुप्रीम बोहरा उपसभापति मुकेश शर्मा उपप्रधान लादूलाल जाट कैलाश जीनगर शिवलाल डीडवानिया राजकुमार आंचलिया भवानी शंकर दुदानी उम्मेद सिंह राठौड़ ललित अग्रवाल रमेश मूंदड़ा नंदलाल गुर्जर कल्पेश चैधरी विनोद झुरानी अनमोल पाराशर तरुण सोमानी दीपक गुरनानी अनिल सोनी शिखा नवल जागेटिया मंजू कमल पालीवाल सुनीता कटारिया सुरेंद्र सिंह मोटरास किशन मुरारी शर्मा पार्षद नवीन सबनानी पार्षद विजय लड्ढा मंडल अध्यक्ष किशोर सोनी बाबूलाल टाक विजय व्यास गोपाल सोनी गोपाल तेली ज्योति प्रकाश सोनी राघव कोठारी पुनीत प्रताप सिंह सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता ने घर घर दुकान दुकान जाकर पेंपलेट देकर समर्थन मांगा इस अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में भाजपा के जन जागरण अभियान के समर्थन में मोबाइल नंबर 8866288662 पर मिस कॉल कर समर्थन दिया