भीलवाड़ा में भाजपा की मंजू चेचाणी सभापति निर्वाचित, संभाला कार्यभार

liyaquat Ali
4 Min Read

Bhilwara /Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति के लिए बुधवार को हुए उप चुनाव मे एक बार फिर भाजपा का बोर्ड बन गया। भाजपा की मंजू चेचाणी (Manju Chechni)सभापति चुनी गई।

ब्ुधवार को हुए मतदान मे भाजपा की और से सभापति की प्रत्याशी मंजूदेवी चेचाणी को 42 मत और कांग्रेस की और से सभापति की प्रत्याशी मंजू पोखरणा को 9 मत मिले। एक मत निरस्त हुआ। निर्दलीय शाहीन अख्तर को एक मत मिला तथा एक मत नोटा में गया। आज कुल 54 पार्षदो ने मतदान किया। भाजपा के एक पार्षद ब्रजराज बाहर होने से मतदान करने नही आए। इस तरह भाजपा की मंजू चेचाणी 33 मतों के अंतर से सभापति पद पर निर्वाचित घोषित हुई। रिटर्निंग अधिकारी एडीएम राकेश कुमार की अगुवाई में मतदान दल ने मतदान को संपन्न कराया।

सभापति चेचाणी ने आज ही शाम को पार्टी पार्षदो व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी की मे कार्यभार लिया।

इससे पूर्व निर्दलीय पार्षदा अनिता कंवर और शाहीन अख्तर ने भी नामांकन भरा लेकिन नामांकन वापसी के दौरान अनिता कंवर ने नाम वापस ले लिया।

मतदान प्रक्रिया से पूर्व भाजपा ने अपना प्रत्याशी पार्षद मंजू चेचाणी को बनाया तो कांग्रेस ने भी एन वक्त पर निर्वतमान सभापति मंजू पोखरणा को अपना प्रत्याशी बनाया। भाजपा के सभी 35 पार्षद विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी के साथ निजी बस से परिषद पहुंचे और मतदान किया। कांग्रेस के पार्षद भी अपने वाहनों से एक साथ आए और मतदान किया। परिषद की स्थिति यह है- नगर परिषद मे 55 पार्षद है। इनमे भाजपा के 37 है। पूर्व सभापति ललिता समदानी के कांग्रेस मे शामिल होने के बाद कांग्रेस के 9 और 9 निर्दलीय पार्षद है।

आज सभापति के लिए उपचुनाव मे भाजपा से मंजू चेचाणी और मंजू पोखरणा के बीच चुनाव हुआ और अंत मे परिणाम फिर मंजू के ही पक्ष मे गया। भाजपा ने एक माहेश्वरी को अविश्वास प्रस्ताव से हटाया दूसरी माहेश्वरी को आज उपचुनाव में जीता कर पद पर बिठाया। नगर परिषद मे पूर्व सभापति ललिता समदानी माहेश्वरी थी और भाजपा से निष्कासित होने के बाद भाजपा ने ही समदानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे हटाया और फिर आज उप चुनाव मे भाजपा ने माहेश्वरी को प्रत्याशी बनाया और जिताया।

गत दिनों अविश्वास प्रस्ताव से पदच्युत हुई सभापति ललिता समदानी की हाईकोर्ट डबल बैंक मे सुनवाई पूरी नही हो पाई। ललिता समदानी के अविश्वास प्रस्ताव से पदच्युत होने के बाद राजस्थान सरकार ने डीएलबी ने शनिवार 6 दिसम्बर को एक आदेश जारी कर कांग्रेस पार्षद मंजू पोखरणा को नई सभापति नियुक्त किया था लेकिन 7 दिसम्बर को ही निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर 18 दिसम्बर को सभापति का उप चुनाव कराने के निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा इस चुनाव के लिए बनाए गए निर्वाचन अधिकारी एडीएम(प्रशासन) राकेश कुमार तथा सहायक निर्वाचन क एसडीएम भीलवाड़ा टीना डाबी (आईएएस) की देखरेख मे चुनाव सम्पन्न हुए।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770