Bhilwara news (मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा शहर मे सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिये भीलवाड़ा नगर परिषद द्वारा बुधवार को सक्रियता दिखाते हुए बडी कार्यवाही की गइ। जिसमे शहर की विभिन्न सब्जी मंडियो मे प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिये टीम का गठन कर 29 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियो को जब्त किया गया ।
नगर परिषद कमिशनर नारायण मीणा के निर्देश पर सब्जी मंडियो एवं चैराहो जिनमे अजमेर पुलिया स्थित सुबह की सब्जी मंडी, कृषि उपज मण्डी, माणिक्य नगर चैराहा स्थित सब्जी मण्डी मे कार्यवाही करते हुए सब्जी एवं फल विक्रेताओ से 29 किलो प्लास्टिक की थैलियो को जब्त किया गया ।
आयुक्त मीणा के अनुसार परिषद एटीपी खेम सिंह के नैतृत्व मे टीम का गठन कर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर खुले आम उपयोग मे ली जाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिये निरंतर अभियान चलाकर इसके उपयोग को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न समाजसेवी संगठनो एवं स्वयंसेवी समूहो का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इसके साथ ही शहर की सुन्दरता को बनाये रखने एवं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने मे सहयोग करने के लिये आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय कपडे के थैलो का उपयोग करने की अपील की जा रही है । आयुक्त मीणा ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियो के उपयोग करने वालो की सूचना देने हेतु नगर परिषद द्वारा दूरभाष नंबर 01482-232651, 232652 भी जारी किया गया है जिसके माध्यम से जागरुक नागरिको से परिषद को सूचना देने का आग्रह किया जा रहा है ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेताओ के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके ।
सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिये आज की इस कार्यवाही मे सर्किल इंस्पेक्टर गोविंद चान्नल, श्याम मल्होत्रा एवं परिषद कर्मचारियो के साथ ही होमगार्ड प्रह्लाद राय खटीक ,कालु लाल जीनगर, राकेश कुमार रेगर द्वारा सहयोग किया गया।