भीलवाड़ा में 1250 सफाई कर्मचारी कोरोना फाइटर बन सम्भाल रहे है शहर में सफाई का जिम्मा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोरोना वायरस संक्रमण एवं लोक डाउन के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था में लगे नगर परिषद के 1250 सफाई कर्मचारी, 57 जमादार तथा 12 सफाई निरीक्षक हर पल चैकस रहकर कोरोना फाइटर्स की तरह कार्य कर रहे हैं।

शहर में सफाई कार्य को अंजाम दे रहे हैं ये सफाई कर्मचारी सड़क पर पाए जाने वाले असहाय पशुओं के लिए चारा, पानी भी उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं शहर के 126 पार्कों में अब तक 300 परिंडे पक्षियों के लिए बांधे गए हैं। पक्षियों के लिए गेहूं, मक्का तथा बाजरा भी नियमित रूप से रखा जा रहा है।

पार्कों के लिए नियुक्त बागवान प्रातः काल में यह कार्य कर रहे हैं ।    नगर परिषद की दो जैटिंग मशीन, दो छोटी अग्निशमन एवं दो बड़ी अग्निशमन गाड़ियां, 31 पोर्टेबल मशीन द्वारा शहर के हर क्षेत्रा में हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

नगर परिषद के सहायक अभियंता अखेराम बड़ोदिया ने बताया कि शहर में स्थापित 24 क्वारेंटाइन सेंटर पर दिन में दो बार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। प्रत्येक क्वारनटाइन सेंटर पर चार सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। ये कर्मचारी इन सेंटर पर सफाई कार्य कर रहे है। डिस्पोजल आदि का भी निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार निस्तारण किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम