Bhilwara news । शहर मे कोरोना वायरस को लेकर पिछले 52 दिन से चल रहे लाॅकडाउन और कर्फ्यू के बाद दी ही 4 घंटे की आशिंक ढील के दौरान 4 मई को ढील के दौरान हुई स्थितियां देखने नही मिली और आज पहले ही दिन एक दूकानदार पर माॅस्क नही लगाने पर जुर्माना लगा दिया गया जो शहर मे यह पहला जुर्माना है ।
आज शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के लोगो को तथा कुछ दूकानो को शहर मे 4 घंटे की छूट दी गई जो व्यवस्थित रही ।
छूट के दौरा शहर का जायजा लेने के दिए ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और एस पी हरेन्द्र महावर शहर में निकले तथा सांवरिया सेनेट्री के संचालक को बिना माॅस्क लगाए काउंटर पर बैठा पाए जाने पर महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना किया गया और चेतावनी दी गई ।