Bhilwara News( मूलचन्द पेसवानी) –भीलवाडा के जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट ने कहा है कि जिले में सरपंच एवं वार्डपंचों के चुनाव 3 चरणों में करवाये जायेंगे। इसके तहत 316 सरपंच एवं 3490 वार्डपंचों का चुनाव करवाये जायेंगे। जिले की 80 पंचायतों में अभी चुनाव नहीं होंगे। तीन चरणों के तहत 17, 22 एवं 29 जनवरी को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की रायपुर, माण्डल एवं बिजौलियां पंचायत समितियों में 17 जनवरी को प्रथम चरण में मतदान होगा। प्रथम चरण में माण्डल पंचायत समिति की माण्डल, धुंवाला(मा), संतोकपुरा एवं बावड़ी ग्राम पंचायतों के चुनाव नहीं होंगे। द्वितीय चरण में 22 जनवरी को जहाजपुर, माण्डलगढ, सहाडा तथा करेडा पंचायत समितियों में चुनाव होंगे।
माण्डलगढ पंचायत समिति की होडा, बल्दरखा तथा गेणोली में अभी चुनाव नहीं होंगे। इसी तरह तृतीय चरण में 29 जनवरी को शाहपुरा, कोटडी, सुवाणा (स्वरुपगंज एवं गुवारडी को छोडकर) एवं बनेडा पंचायत समितियों में सरपंच एवं वार्डपंचों के चुनाव करवाये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में रायपुर पंचायत समिति के 22 सरपंच एवं 230 वार्डपंचों के, माण्डल पंचायत समिति के 19 सरपंच एवं 229 वार्डपंचों के तथा बिजौलियां पंचायत समिति के 22 सरपंच एवं 248 वार्डपंचों के चुनाव होंगे।
द्वितीय चरण में जहाजपुर पंचायत समिति के 38 सरपंच तथा 436 वार्डपंचों के, माण्डलगढ पंचायत समिति के 29 सरपंच तथा 305 वार्डपंचों के, सहाडा पंचायत समिति के 28 सरपंच एवं 276 वार्डपंचों के और करेडा पंचायत समिति के 24 सरपंच एवं 276 वार्डपंचों के चुनाव होंगे।
तृतीय चरण के तहत शाहपुरा पंचायत समिति के 39 सरपंच एवं 407 वार्डपंच, कोटडी के 33 सरपंच तथा 377 वार्डपंच, सुवाणा के 36 सरपंच तथा 422 वार्डपंच एवं बनेडा पंचायत समिति के 26 सरपंच तथा 284 वार्डपंचों के चुनाव होंगे।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रथम प्रशिक्षण 3 व 4 जनवरी को दिया जा रहा है। प्रथम चरण में मतदान के लिये 7 जनवरी को लोक सूचना जारी की जायेगी। 8 जनवरी को प्रातः 10.30 से सायं 4.30 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 9 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
इसके बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं सूची प्रकाशित की जायेगी। मतदान के लिये मतदान दल 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी।
द्वितीय चरण में मतदान के लिये 11 जनवरी को लोक सूचना जारी की जायेगी। 13 जनवरी को प्रातः 10.30 से सायं 4.30 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं सूची प्रकाशित की जायेगी।
मतदान के लिये मतदान दल 21 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी।
इसी तरह तृतीय चरण में मतदान के लिये 18 जनवरी को लोक सूचना जारी की जायेगी। 20 जनवरी को प्रातः 10.30 से सायं 4.30 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 21 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं सूची प्रकाशित की जायेगी।
मतदान के लिये मतदान दल 28 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के लिये 1314 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत एवं फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। अधिकतम मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा शिकायत निवारण के लिये जिला मुख्यालय सहित पंचायत समिति मुख्यालयों पर नियंत्राण कक्ष प्रारंभ किये गये हैं।
सरपंचों के लिए ईवीएम तथा वार्डपंचों के लिए बेलेट से होगा मतदानः
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंच चुनाव के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा जबकि वार्डपंचों के चुनाव के लिये बेलेट पेपर एवं मतपेटी का उपयोग किया जायेगा। पंच एवं सरपंच पद के लिये चुनाव लडने वाले व्यक्ति को उसी पंचायत क्षेत्रा के किसी भी वार्ड का मतदाता होना आवश्यक है। महिलाओं के लिये आरक्षित वार्ड से पुरुष चुनाव नहीं लड सकेंगे। अनारक्षित वार्ड या सरपंच पद पर किसी भी जाति, वर्ग या महिला/पुरुष चुनाव लड सकेंगे। मतदान के लिये मतदाता पहचान पत्रा के अलावा अन्य 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज भी मान्य होंगे।
नामांकन प्रक्रिया का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभः
जिले में तीन चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया का प्रथम प्रशिक्षण शुक्रवार को नगर परिषद टाउनहाल में प्रारंभ हुआ। इसमें नामांकन पत्रा दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी तथा चुनाव प्रतीकों के आवंटन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 200 रिटर्निग अधिकारी, 200 मतदान अधिकारी तथा 86 जोनल मजिस्टेªट को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सैद्धांतिक प्रशिक्षण एल सी डी प्रोजेक्टर की मदद से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मास्टर ट््रेनर अब्दुल शाहिद शेख एवं नारायण लाल जागेटिया ने दिया । 4 जनवरी को भी 212 रिटर्निग अधिकारी, 212 मतदान अधिकारी तथा 86 जोनल मजिस्टेªट को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।