Bhilwara / shahpura News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ): राजस्थान प्रदेश ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन भीलवाड़ा के कार्यकारिणी सदस्य व लंबे समय से बाल श्रम क्षेत्र में काम कर रहे शेतान रेगर ने रविवार को भीलवाड़ा में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से मिले।
इस दौरान उनको ज्ञापन देकर जिले के 200 ईंट भट्ठों पर हो रहे बालश्रम की रोकथाम , भट्ठे के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने , भट्ठा मालिक पर कार्यवाही करने व स्थानीय प्रशासन द्वारा भट्ठों पर विजिट करने को आदि अन्य मांगों को लेकर मिलें ।
ज्ञापन में कहा गया है कि इन भट्टों पर करीब 5 हजार बाल श्रमिक कार्य कर रहे है।
ईंट भट्ठों के बच्चों के बारे में विस्तार चर्चा की। संगीता बेनीवाल ने आश्वस्त किया कि सभी बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाकर शिक्षा से जोड़ा जायेगा एवं बालश्रम करवाने वाले भट्ठे मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुमन त्रिवेदी को भी इस सम्बन्ध में तुरंत ध्यान देने को कहा व स्थानीय प्रशासन को भी निर्देश दिए।