Bhilwara News भीलवाड़ा, (मूलचन्द पेसवानी) – जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020(Panchayat aam chunav2020) हेतु जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र/ पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र तथा पंचायत समिति प्रधान के पद/सीटों के आरक्षण तथा लाटरी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
भीलवाड़ा जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट (Bhilwara District Collector Rajendra Bhatt) ने बताया कि जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र/ पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र तथा पंचायत समिति प्रधान पद हेतु 16 दिसम्बर को जिला कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11.30 बजे लाटरी निकाली जायेगी। इसी प्रकार पंचायत समितियों से सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच पद व वार्ड पंचों के पद हेतु सम्ब्ंाधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा आरक्षण कार्यवाही बैठक 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित होेगी।
पंचायत समिति सहाड़ा, सुवाणा, माण्डल, करेड़ा व रायपुर व से सम्बंधित समस्त पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के पदों के आरक्षण तथा तत्सम्ब्ंाधी लाटरी की कार्यवाही 19 दिसम्बर को होगी। सहाड़ा की 28 पंचायत तथा 276 वार्डो की लाटरी कमरा नं. 1 न्यायालय कक्ष में, सुवाणा की 38 पंचायत तथा 444 वार्डो की लाटरी उपखण्ड न्यायालय कक्ष भीलवाड़ा में, माण्डल की 25 पंचायत तथा 327 वार्डो एवं करेड़ा की 24 पंचायतों तथा 276 वार्डो की लाटरी सभा भवन में और पंचायत समिति रायपुर की 22 पंचायतों तथा 230 वार्डो की लाटरी कलक्टर कार्यालय निर्वाचन अनुभाग कमरा नं. 127 में निकाली जाएगी।
पंचायत समिति शाहपुरा, बनेड़ा, आसींद, बदनोर व हुरड़ा से सम्बंधित समस्त पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के पदों के आरक्षण तथा तत्सम्ब्ंाधी लाटरी की कार्यवाही 20 दिसम्बर को होगी। शाहपुरा की 39 पंचायत तथा 407 वार्डो की लाटरी कमरा नं. 1 न्यायालय कक्ष में, बनेड़ा की 26 पंचायत तथा 284 वार्डो की लाटरी उपखण्ड न्यायालय कक्ष भीलवाड़ा में, आसींद की 29 पंचायत तथा 336 वार्डो एवं बदनोर की 19 पंचायतों तथा 203 वार्डो की लाटरी सभा भवन में और पंचायत समिति हुरड़ा की 23 पंचायतों तथा 259 वार्डो की लाटरी कलक्टर कार्यालय निर्वाचन अनुभाग कमरा नं. 127 में निकाली जाएगी।
इसी तरह पंचायत समिति माण्डलगढ़, बिजोलिया, कोटड़ी व जहाजपुर से सम्बंधित समस्त पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के पदों के आरक्षण तथा तत्सम्ब्ंाधी लाटरी की कार्यवाही 21 दिसम्बर को होगी। माण्डलगढ़ की 32 पंचायत तथा 332 वार्डो की लाटरी कमरा नं. 1 न्यायालय कक्ष में, बिजोलियां की 22 पंचायत तथा 248 वार्डो की लाटरी उपखण्ड न्यायालय कक्ष भीलवाड़ा में, कोटड़ी की 33 पंचायत तथा 377 वार्डो की लाटरी सभा भवन में और पंचायत समिति जहाजपुर की 38 पंचायतों तथा 436 वार्डो की लाटरी कलक्टर कार्यालय निर्वाचन अनुभाग कमरा नं. 127 में निकाली जाएगी।