Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में पानी का इंजन चलाने के दौरान तथा पेड़ पर टहनियां काटने के दौरान हुए हादसों में दो जनों की मौत हो गयी हैं।
आसींद थाना क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की जान चली गई। पहला हादसा बड़ा खेडा निवासी भंवर दास उम्र 53 साल अपने खेत पर पेड़ से टहनी काट रहा था कि अचानक टहनी टूटने से वो नीचे आ गिरा।
जिसे आसींद सीएचसी लाया गया जहाँ उपचार के के दौरान मौत हो गई। दूसरा हादसा बोरेला गांव में हुआ। जहा 50 साल का नन्दा पुत्र धन्ना भील अपने खेत पर कुए से सिचाई के दौरान पानी का इंजन चलाने लगा।
इंजन अचानक चलने से उसकी चपेट में आ गया जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसींद पुलिस ने दोनों मृतको के शवों का पोस्टमार्टम आसींद सीएचसी में करवा कर शव परिजनों को सौप दिये है।