Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी) – कोटा के जे.के.लॉन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत पर भाजपा जहां राज्य सरकार पर हमला बोल रही है वहीं भीलवाड़ा के ‘’ए’’ श्रेणी महात्मा गांधी चिकित्सालय का दौरा करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने महात्मा गांधी जिला हॉस्पीटल को क्लिनचिट देते हुए यहां की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त बताया है। जिलाध्यक्ष के साथ नगर परिषद् सभापति मंजू चेचाणी और पीएमओ डॉ.अरूण गौड भी मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि पीएमओ डॉ.अरूण गौड के नेतृत्व में चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए मरीजों को अच्छी सेवाऐं प्रदान कर रहे है। अस्पताल के समस्त चिकित्सकीय उपकरण भी भली-भांती कार्य कर रहे है। पीएमओं डॉ.अरूण गौड ने कहा कि कुछ चिकित्सकों की कमी होने के बावजूद हम मरीजों के उपचार में कोई भी कोताही नहीं बरत रहे है। इसके साथ सर्दी से मरीजों व उनके परिजनों को बचाने के भी माकूल इंतजाम किये गये है।