Bhilwara news । बांगड़ अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल संचालित करने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र के सम्बंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि सील किये गए बांगड़ अस्पताल को पुनः संचालन के लिए अभी अनुमति नहीं दी जाएगी।
राज्य सरकार की प्राथमिकता कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्राण की है। कड़ी जांच के पश्चात ही भीलवाड़ा में संक्रमण की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे विधिपूर्वक दंडित किया जाएगा।