मात्र 15 मिनट में लूट की कोशिश करने के आरोपियों को पुलिस की क्यूआरटी टीम ने पकड़ा

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती । मात्र 15 मिनट में लूट की कोशिश करने के आरोपियों को पुलिस की क्यूआरटी टीम ने पकड़ा हैं ये लोग देर रात को शीशम तिराहे पर तीन लोग घटना को अंजाम देने के लिए बैठे थे पुलिस की क्यूआरटी तीन ने वारदात होने से रोका ये घटना देर रात 12 बजे के तक़रीबन हुई थी | पुलिस क्यू आरटी टीम को सही वक़्त पर मिली सूचना से पुलिस द्वारा दिखाई सतर्कता से एक लूट की एक बड़ी घटना होने से बच गई |

मामला भरतपुर के अटल बंद थाना स्थित शीशम तिराहे के बीणा महल के पास की हैं कुछ लोग पिकअप गाड़ी में सब्जी भरकर जयपुर से लखनऊ जा रहे थे कि रस्ते में अचानक भरतपुर में अटल बंद थाना इलाके के शीशम तिराहे के निकट वहां मौजूद लोगो ने पिकअप को रुकवाने के लिए पत्थर मारकर गाड़ी के कांच को तोड़ दिया जिसपर पिकअप गाड़ी वाले ने गाड़ी रोकी और आरोपियों से पूछा क्या बात हैं इतने में आरोपियों ने उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की लेकिन पिकअप गाड़ी वाले ने अपनी सूझबूझ से पिकअप गाड़ी को भगा ले गया और पुलिस कण्ट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी जिसपर पुलिस की क्यूआरटी टीम मोके पर पहुंची और आरोपियों पर बाइक थी जो वहां से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने तीनो आरोपियों को पकड़ लिया जब उनसे पूछताछ की तो एक आरोपी वहा शादी में से आ रहा था वह इस मामले में नहीं था तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया और दोनों पकडे गए आरोपी थान सिंह पुत्र दोलत सिंह निवासी श्री नगर सेवर और दूसरा राहुल पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी कुलवरीय का नगला नदबई का होना बताया इस पर दोनों के खिलाफ 151 के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैं | पिकअप गाडी में सवार लोगो ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहींकराई हैं |