पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम का आयोजन,आमजन से सहयोग की अपील

भरतपुर( राजेन्द्र जती)। उपखण्ड डीग की उपतहसील जनूथर के अटल सेवा केन्द्र पर डीजीपी के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद मीणा के निर्देश पर सीओ अनिल कुमार मीणा एवं थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई की ओर से शुक्रवार शाम को पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अपराधों पर नियन्त्रण करने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की।

 

पुलिस जनसहभागिता कार्यक्रम का आयोजन,आमजन से सहयोग की अपील

पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने बढते साइबर क्राइम पर चर्चा करते हुए सोसल मीडिया के जरिये अनावश्यक चैटिंग से बचाव की हिदायत दी जिससे सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण को कायम रखा जा सके।उन्होंने कहा कि आमजन को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ अपराधियों पर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन का मुख्य ध्येय है जिसके लिए आमजन के सहयोग की महती आवश्यकता है।छोटे-मोटे विवादों को आपसी जनसहयोग से निपटाने पर बल देते हुए पुलिस एवं समाज को एक दूसरे का पूरक करार दिया।इस दौरान पुलिसकर्मियों से आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार पर बल देते हुए पीडितजनों की समस्या के प्रति गंभीरता बरतने का पक्ष रखा ताकि आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कायम रह सके।जनसहभागिता कार्यक्रम के दौरान ग्रामींणों ने कस्बा सहित इसे जोडने वाले गारौली एवं नगला जनूथर सडक मार्ग पर संचालित अवैद्य बूचडखानों पर रोक लगाने का ज्ञापन सौंपा।ग्रमींणों ने ज्ञापन के दौरान बताया कि कस्बा में काफी समय से अवैद्य बूचडखानों का संचालन हो रहा है जहाँ मीट मदिरा सेवन करने वालों का जमाबडा रहता है जो आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं।इन्हीं रास्तों से कस्बा को पढने आने वाली छात्राओं के साथ खरीददारी के लिए महिलाओं का आना जाना रहता है जिससे छात्राओं के साथ महिलाओं में भय व्याप्त है।साथ ही ग्रामींणों ने चौकी पर पुलिस जाप्ता बढाने कस्बा में रात्रि गश्त करने,आबादी क्षेत्र में संचालित शराब ठेके को हटाने जैसी विभिन्न ज्वलंत समस्याऐं भी आला अधिकारियों के समक्ष रखीं।उपाधीक्षक ने समस्याओं के शीघ्र समाधान के प्रति आश्वस्त किया।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद मीणा,सीओ अनिल कुमार मीणा थानाअधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई,चौकी इंचार्ज बद्री प्रसाद, काँन्स्टैबल बदन सिंह,प्रेमचंद के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रमींण मौजूद थे।