भरतपुर । जिले की डीग एवं गोपालगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान वाहन सत्यापन एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान चोरी की 8 बाइक के साथ 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके विरूद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि डीग थाने के एएसआई सियाराम द्वारा कस्बे में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान दो बाइक पर आए साहून मेव पुत्र क्यालू निवासी हिंगोटा थाना खोह एवं सोनू जाटव पुत्र हरवीर सिंह निवासी बद्रीपुर थाना डीग से गाड़ी के कागजात मांगे तो उनके पास कोई कागज नहीं मिले। बाइक पर अंकित नंबर की जानकारी करने पर चोरी की होना पाया गया। इस पर दोनो बाईक जब्त कर बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी प्रकार गोपालगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल अजरुदीन द्वारा कस्बे में नाकाबंदी के दौरान चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे 6 बाइक सवारों वसीम उर्फ काला मेव पुत्र नूर निवासी बेला थाना सीकरी, मुफीद मेव पुत्र जानू निवासी पथराली थाना गोपालगढ़, सरजीन मेव पुत्र कुर्शीद निवासी रुस्तम का बास पापड़ा थाना गोपालगढ़, रोबिन मेव पुत्र रसीद निवासी खूंटा का बास गोपालगढ़, बलवीर मीणा पुत्र रमन निवासी बाडोली डहर थाना पहाड़ी एवं सदाकत उर्फ सददा पुत्र नसरुद्दीन निवासी गोकुलपुर थाना पुन्हाना हरियाणा को गिरफ्तार कर सभी मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
नूर निवासी बेला थाना सीकरी, मुफीद मेव पुत्र जानू निवासी पथराली थाना गोपालगढ़, सरजीन मेव पुत्र कुर्शीद निवासी रुस्तम का बास पापड़ा थाना गोपालगढ़, रोबिन मेव पुत्र रसीद निवासी खूंटा का बास गोपालगढ़, बलवीर मीणा पुत्र रमन निवासी बाडोली डहर थाना पहाड़ी एवं सदाकत उर्फ सददा पुत्र नसरुद्दीन निवासी गोकुलपुर थाना पुन्हाना हरियाणा को गिरफ्तार कर सभी मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022