उप डाकघर कृष्णा नगर पोस्टमास्टर की मनमर्जी के रवैयें अपनाने से उपभोक्ता परेशान हो रहें है।

Reporters Dainik Reporters
5 Min Read

भरतपुर/ राजेन्द्र शर्मा जती । उप डाकघर कृष्णा नगर पोस्टमास्टर की मनमर्जी के रवैयें अपनाने से उपभोक्ता परेशान हो रहें है। शहर की सबसे बडी पोस कॉलोनी कृष्णा नगर में संचालित कृष्णा कॉलोनी  सबपोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर नरोत्तम द्वारा समय पर डाकघर को समय पर नही खोलते और समय से एक घंटा पहले ही बंद कर देने से उपभोक्ता परेशान हो रहे है। आज बुधवार को ऐसा नजारा देखने को मिला ।

जिसमें पोस्टऑफिस निर्धारित समय से एक घंटा पहले सांय 4 बजे ही बंद कर दिया जबकि डाकघर का बंद करने का समय सांय 5 बजे है। जबकि मथुरागेट डाकघर, कलेक्ट्रेट डाकघर, कोतवाली डाकघर सहित सिटी ऑफिस 5 बजे तक खुले रहे। जिसकी शिकायत डाकघर के अधीक्षक आरपी कुश्वाह से की गई है।

डाकघर अधीक्षक कुश्वाह ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी के डाकघर की शिकायते उन्हें पहले से मिल रही है। इस शिकायत की जांच के अलावा कृष्णा कॉलोनी के डाकघर की अलग से आकस्मिक विजिट भी इस्पेक्टर के द्वारा कराई जाएगी।   इनकी शिकायत की भी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। पोस्ट ऑफिस में ऐजेंटो के अंदर बैठे रहने, उपभोक्ताओं को पासबुक नही देने, कम्प्यूटर खराब बताने, कभी नेट नही आने की समस्या बताकर उपभोक्ताओं को परेशान करने की जांच कराई जाएगी।

इस मामले की शिकायत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद राजेन्द्र सारस्वत, सुरेश पदयात्री, पार्षद रामेश्वर सैनी ने भी डाक अधीक्षक से करते हुए कहा है कि इस कृष्णा कॉलोनी उप डाकघर में व्याप्त अनिमियताओं की जांच कर जिससे लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

इस पोस्टऑफिस में ऐजेंट अंदर बैठे रहते है तो वही पोस्टमास्टर द्वारा उपभोक्ताओं को जमा राशि की पासबुक नही दी जाती है। और कभी कम्प्यूटर खराब होने व कभी नेट नही होने का बहाना लेकर उपभोक्ताओं का लेन देने भी नही किया जाता है।

आज बुधवार कों पोस्टमास्टर पोस्टऑफिस को सांय 4 बजे ही बंद कर चले गए। लेकिन डाकघर का खुलने का समय प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक है लेकिन समय से पहले बंद कर देने से इस डाकघर के उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। डाकघर में मिल रही योजनाओं का लाभ समय पर डाकघर नही खुलने से उपभोक्ता नही मिल पा रहा है उपभोक्ता घंटों डाकघर के बाहर खेडे होकर वापिस लौट जाते है । जिससे उन्हें पोस्टमास्टर और कर्मचारियों के कारण केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं तक नही पहुच पा रहा है।

इस संबंध में अधिकारियों के डुलमुल रवैये के कारण कृष्णा नगर डाकघर के पोस्टमास्टर और कर्मचारी मौज मार रहे है। इन सबसे आमजन परेशान दिखते है। डाकघर में महिलाएं भी आने से कतराती है क्यों कि प्रत्येक समय डाकघर के अंदर कर्मचारियों के अलावा अन्य लोग और पोस्टऑफिस के ऐजेंट कई घंटों तक बैठे रहते है।

जिससे महिलाओं और उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। इस डाकघर में कहने को तो तीन जनों का स्टाफ लगा हुआ है लेकिन कोई स्टाफ अपने समय का पाबंद नही है अपनी मर्जी से आना और अपनी मर्जी से जाना होता है। डाकघर पहुचने वाले उपभोक्ता डाक घर के कर्मचारियों के मनमर्जी के रवैये से घंटों इंतजार करना पडता है। घंटों इंतजार करने के बाद वापिस वैरंग लौट जाते है।
डाकघर अधीक्षक का वर्जन
इस संबंध में उपभोक्ताओं ने डाकघर के अधीक्षक आरपी कुश्वाह से की गई है। अधीक्षक कुश्वाह ने बताया कि कृश्णा कॉलोनी के उप डाकघर की शिकायते उन्हें पहले से मिल रही है। इस शिकायत के अलावा अलग से कृष्णा कॉलोनी के डाकघर की अलग से आकस्मिक विजिट भी इस्पेक्टर के द्वारा कराई जाएगा। और इनकी शिकायत की भी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.