
कांग्रेस नेता ने की कांग्रेस से प्रदेश में सीएम चेहरा घोषित करने की मांग
भरतपुर (राजेन्द्र जती )| सत्ता में आने के लिए कांग्रेस को करना होगा सीएम का चेहरा घोषित,भाजपा के पास है वसुंधरा राजे एकमात्र सीएम चेहरा,विधानसभा चुनाव आने वाले है,सीएम चेहरों को देखने के बाद जनता तय करेगी किस चेहरा में है दम बयान देते हुए प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह राजस्थान के भरतपुर में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह ने अपनी ही पार्टी में एक बार फिर से मुद्दा उठाया है की कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए जैसे कि पूर्व में कांग्रेस ने पंजाब और कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पूर्व सीएम का चेहरा घोषित किया था इसी तरह राजस्थान में भी सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए | सिंह ने बताया कि प्रदेश की भाजपा पार्टी के पास वसुंधरा राजे एकमात्र CM के लिए चेहरा है लेकिन कांग्रेस पार्टी के पास CM का कोई चेहरा नहीं है लेकिन 5 महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और जनता उस पार्टी को वोट देगी जब दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री चेहरों को देख लेगी,दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री चेहरों में किस में कितनी ताकत है उसको देखने के बाद प्रदेश की जनता वोट करेगी इसलिए कांग्रेस पार्टी को भी भाजपा की तरह सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए जिससे लोग यह तय कर सकें कि उन्हें वोट किस चेहरे के अनुसार देनी है |
सिंह ने बताया प्रदेश में भाजपा ट्वेंटी-20 मैच खेल रही है जबकि प्रदेश कांग्रेस अभी टेस्ट मैच ही खेल रही है जबकि चुनाव नजदीक आ चुके हैं इसलिए पार्टी को मेहनत करने की जरूरत है यदि सत्ता में आना है तो |
प्रदेश में जाट मतदाताओं की बहु संख्या और दबदबा जो प्रदेश की राजनीति को पलट कर रख देता है पर बयान देते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश के छोटे से लेकर बड़े जाट नेता और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनको अपनी पार्टी में सम्मिलित करना चाहिए क्योंकि पहले प्रदेश में जो सीनियर जाट नेता थे वे खत्म हो चुके अब जाटों की तरफ भी पार्टी को ध्यान देना चाहिए |