Bharatpur News(राजेन्द्र जती)। भरतपुर में कोरोना का विस्फोट जारी स्टेट कन्ट्रोल रुम व भरतपुर कन्ट्रोल रूम के बीच नही है तालमेल है जयपुर कन्ट्रोल बता रहा है 18 पॉजिटिव भरतपुर बता रहा है 23 पॉजिटिव। अब किसकी रिपोर्ट माने सही। ऐसा ही कल हुआ स्टेट ने बताये 70 भरतपुर ने बताये 62 पॉजिटिव।
इस कन्फ्यूजन से सरकार प्रशासन व आम लोगो मे बन रही भृम की स्थिति । जिम्मेदार कौन मेडीकल रिपोर्ट में भी बन रही भ्रम की स्थिति। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह उठाये सवाल। भरतपुर जिले में 385 पर पहुचा कोरोना के पाजिटिव मरीजो का आंकड़ा।