भीलवाड़ा में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने लगवाया बूस्टर डोज

Bhilwara/ भारत सरकार के कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं सुरक्षा के निर्मित चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम में त्वरित सहभागिता निभाते हुए प्रथम दिन ही महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बूस्टर डोज(booster dose) लगवाया। इससे पूर्व भी दोनों टीकाकरण के डोज भी स्वामी जी ने जागरूकता का परिचय देते हुए तुरंत ही लगवा लिये थे।

आज सोमवार को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा में कोरोना महामारी ऑमिक्रान का तीसरा प्रिकॉशन बूस्टर डोज़ लगवाया तथा सभी से अपील की है की जो भी पात्रता रखते हैं, बूस्टर डोज़ अवश्य लगवाएँ, टीकाकरण के कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं एवं उदासीनता नहीं रखें।