Bhilwara news भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया प्रदेशमहामंत्री(संगठन) चद्रशेखर के निर्देशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए , जिला जनसेवा अभियान समिति का मनोनयन किया
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि जनसेवा अभियान समिति के सयोंजक सह सयोंजक निम्नानुसार है
1 कोविड जिला संयोजक देवेन्द्र कुमार डाणी
2 जिला सह संयोजक हेमेन्द्र सिह उपरेडा
3 जिला सह संयोजक अमित सारस्वत
4 जिला सह संयोजक योगेन्द्र सिह छपड़ेल
5 फेस कवर प्रभारी ओम पाराश्रर साईराम
6 आरोग्य सेतु प्रभारी सुरेन्द्र जैन
7 पी एम फण्ड केयर राजासाध वैष्णव
8 प्रवासी सम्पर्क प्रभारी नन्दकिशोर बैरवा
9 वरिष्ठ नागरिक सेवा राधेश्याम शर्मा
10 विशेष सम्पर्क प्रभारी प्रहलाद त्रिपाटी
11 मोर्चा संवाद प्रभारी कैलाश जीनगर
12 वारियर्स आभार प्रभारी भवानी शंकर दुधानी 13 फीड टू नीडी प्रभारी ललित अग्रवाल
जिलाध्यक्ष अध्यक्ष और कोविड 19 संयोजक प्रतिदिन इन विषयों की मोंनिटरिंग कर प्रदेश को रिपोर्टिंग करेंगे । आमजन के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाएगा , PM FUND CARE में योगदान एक जन अभियान बनाया जाएगा , प्रवासी जनों की सूची तेयार की जायेगी , वरिष्ठ व दिव्यांग बंधुओं की सेवा की सहायता की जायेगी , इसलिए इस अभियान का महत्व अधिक हैं ।