Bhilwara News । कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए सहायता हेतु भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अपील पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली सहित भाजपा के समस्त जनप्रतिनिधि जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी सभी मोर्चा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री रिलीफ़ फण्ड में प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 कार्यकर्ता ने कम से कम ₹100 से लेकर उनकी इच्छानुसार सहयोग दिया जिससे भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा से अब तक 9.11 लाख रुपये पी एम केयर फण्ड मे जमा हो चुके है साथ ही आमजन ने भी सहयोग दिया ओर अभी कई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता के रुपए जमाकराने का दौर जारी है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने इसकी मॉनिटरिंग हेतु भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजा साद वैष्णव को नियुक्त किया है । भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने सभी से निवेदन किया है कि कोरोना महामारी से आए संकट मे देश हित में जरूरतमंदों की सहायता हेतु पुण्य कार्य में भागीदार बनते हुए पी एम केयर फण्ड (प्रधानमंत्री राहत कोष) में ज्यादा से ज्यादा रकम जमा करावे , जमा कराई रकम की सूचना अवश्य रुप से देवे जिससे अन्य को प्रेरणा मिल सके । भाजपा प्रवक्ता कैलाश सोनी ऑए बताया की इस खाथे मे राशि जमि करा सकते है ।
खाता संख्या:- 2121PM20202
Ifsc code:-SBIN0000691
Swift कोड़:-SBININBB104
बैंक नाम :-SBI नई दिल्ली मेन ब्रांच