Bhilwara News भीलवाड़ा, (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा में सिंधुनगर निवासी नानकराम व आर.सी व्यास कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी जगदीश चंद्र नथरानी के भ्राता प्रीतमदास नथरानी निवासी जयपुर का देवहासन जयपुर में ह्रदयघात से हो गया। प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि प्रीतम नथरानी को भीलवाड़ा लाया गया। भाई प्रीतम के देवहासन के उपरांत दुख की इस घड़ी में भी भाइयों ने परमार्थ की भावना से स्वर्गीय के नेत्रदान कराया।
रामस्नेही हॉस्पिटल के आई टेक्नीशियन सुनील शर्मा व टीम द्वारा दोनो नेत्रों का सफलता पूर्वक उत्सजर्न कर प्रक्रिया सम्पन्न की गई। सर्व सिन्धी समाज महासभा के संरक्षक तुलसीदास नथरानी, जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी, उपाध्यक्ष गुलशन कुमार विधानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी, संगठन मंत्री राजेश माखीजा,करण हेमनानी आदि सदस्य उपस्थित थे।