Jaipur News। राजस्थान मे कोरोना वायरस का ताडंव जारी है और पोजिटिव रोगियों की संख्या लगातार बढने के फाथ – साथ जिलो की भी संख्या बढ रही है अब तक जो जिले इस वायरस की चपेट से दूर थे वह की चपेट मे आ रहै है इसी कडी मे अब बारां जिला भी कोरोना की चपेट मे आ गया है ।
बांरा में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया है। जिले के भंवरगढ़ निवासी एक 13 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह बालिका गत 25 अप्रेल को परिवार के साथ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले बड़ौदा कस्बे से अपनी मां व भाई के साथ वापस बारां आई थी।
उसी दिन तबीयत खराब होने पर वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले जाया गया था, जहां से उसे नाहरगढ़ चिकित्सा क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया था। जांच में उसका शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ मिला था। चिकित्सकों ने उसे बारां रैफर कर दिया था, यहां से देर रात उसे कोटा रैफर कर दिया था।