बाजार में कालाबाजारी नहीं करे व्यापारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीपलू पुलिस डिप्टी रामगोपाल बंसवाल

Peeplu news (ओपी शर्मा)। पीपलू पुलिस डिप्टी रामगोपाल बंसवाल ने ग्राम पंचायत सौहेला मे दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी करने की शिकायत पर ग्राम सौहेला मे पहुंच कर बुधवार को व्यापारियों के साथ कालाबाजारी नहीं करने के निर्देश दिए। बंसवाल ने सभी व्यापारियों से केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई

एडवाइजरी का अक्षरशः पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान किराना दुकान सब्जी की दुकानों के पास भी अनावश्यक भीड़ इकट्ठी नहीं करने की हिदायत दी। व्यापारियों ने दुकानें सुबह 8 से 1 बजे तक बाजार खोलने की बात कही। वहीं डिप्टी ने व्यापारियों से कहा की कहीं भी कालाबाजारी नहीं करे। अगर कोई व्यापारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सक्त कारवाई की जायेंगी।

वहीं ग्राहकों से भी अपील की है की जरूरत हो तो ही बाजार मे आये अन्यथा बाजार में भीड़ ना करे। व एक- एक करते हुए सामान खरीदें घर पहुचकर साबुन से हाथ साफ करें। व बराबर दूरी बनाए रखें।