Bhilwara / Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी ) – निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर के सम्भागीय अतिरिक्त निदेशक डॉ. द्वारका प्रसाद शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय ढीकोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ उपस्थित मिला साथ ही चिकित्सा कार्य एवं औषधालय संचालन सुचारू रूप से पाया गया।
अतिरिक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने औषधालय प्रभारी अधिकारी डॉ. जलदीप पथिक द्वारा निजी तौर पर पचास हजार रुपये चार दिवारी मरम्मत में लगाने की सराहना की तथा नवीन भवन निर्माण हेतु तकमीने तैयार कर भिजवाने के दिशा निर्देश दिए। राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ. जलदीप पथिक ने बताया कि इस अवसर पर निदेशालय आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार भांभी स्टाफ नर्स सीमा वर्मा, परिचारक देवेन्द्र कुमार, समाज सेवी रोशन लाल नायक भी मौजूद थे। डॉ. पथिक के अनुसार अतिरिक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने जिले के बनेङा चिकित्सालय एवं सरदार नगर, तस्वारियां औषधालयों का भी निरीक्षण किया ।