अशोक गहलोत के सामने चुनौती सचिन पायलट है, कुर्सी बचाने के लिए मोदी व आरएसएस पर हमला करते है – गुंजल

Firoz Usmani
1 Min Read

Bhilwara News(मूलचन्द पेसवानी )- भीलवाड़ा जिले में भाजपा के पंचायती राज चुनाव जिला प्रभारी व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के सामने चुनौती सचिन पायलट(Sachin Pilot) है। इसलिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) और आरएसएस(RSS) पर हमला बोलकर अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने प्रयास कर रहे है।

भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव के संबंध में भाजपा की बैठक में भाग लेने आये गंुजल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नजरों में ऐसे बयान देकर नम्बर वन बनना चाहते है। उनको प्रदेश की जनता की चिंता नहीं है और वह मार्च करने में व्यस्त है।

गुजंल ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज चुनाव आधी-अधूरी घोषणा है। इस चुनाव में दुर्भाग्यपूर्ण स्थित है कि राज्य सरकार ने पंचायती राज का मजाक बनाकर रख दिया है और उनकी मंशा गलत नजर आ रही है।

गुंजल ने भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, विधायक गोपाल खण्डेलवाल और गोपीचन्द मीणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।