टोंक । संसदीय सचिव जितेंद्र जी गोठवाल गुरुवार को टोक जिले के दूनी तहसील के बन्थली ग्राम में कर्मा बेरवा हत्या दुष्कर्म कांड को लेकर पीड़ित परिवार के ग्राम पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा मौके पर ही पुलिस अधीक्षक को जल्दी चालान पेश करने के लिये कहा। उन्होंने जिला कलेक्टर के के शर्मा को शेष सहायता राशि जल्दी ही दिलाने को लेकर बात की ।
पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये तत्काल संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही अमल में लाये ताकि अपराधी को उसके किये अपराध की सजा मिल सके । गोठवाल ने कहा कि अपराधी अपराधी ही होता है ,उसकी कोई जाति या धर्म नही होता ।