अपनी ड्यूटी के साथ मानव की सेवा में जुटे हुए हैं योगेंद्र सिंह

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Uniara news / पलाई  (माजिद मोहम्मद )क्षेत्र में कोरोना कर्मवीरों के रूप में कार्य कर रहे स्वच्छता के वीर योद्धाओं ,प्रशासन की अहम कड़ी व शासन अनुशासन की पालना कराने वाले मुख्य सूत्रधार पुलिसकर्मी ,मरीजों को मर्ज पर विजय दिलाने वाले धरती के भगवान चिकित्सकों का पुष्पों से सम्मान किया जा रहा है। संपूर्ण संसार को निर्दयी आंचल में समेटे हुए कोरोना वायरस के समय जहां समाज के विभिन्न लोग एवं संस्थाएं आगे बढ़कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं।

वहीं इस कड़ी में राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा संचालित सेवा समिति विभिन्न स्थानो उनियारा,नगर ,बनेठा,ढिकोलिया,ककोड़, पलाई ,फुलेता सहित क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को एवं समाज के विभिन्न वर्गों में भोजन पैकेट, सूखी राशन सामग्री ,मास्क, सेनेटाइजर वितरित कर अनुशासन के साथ एकात्मक भाव से अपना फर्ज अदा कर रहे है।

इसी कड़ी में गणित्या ढाणी में अध्यापक पद पर कार्यरत फुलेता निवासी योगेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी के साथ आम जनता की मानवता के प्रति समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रहे हैं ।वहीं कोरोना वायरस के प्रति क्षेत्र के आमजनों को वायरस से बचने के लिए हर पल मास्क लगाने तथा स्वय की सुरक्षा करने के उपायों को बता कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। वायरस की इस विपदा में समर्पित होकर हर पल लोगों की मदद एकात्मक भाव से कर रहे हैं ।वही वायरस के विरुद्ध राष्ट्रीय युद्ध में तन मन धन से समर्पित है तथा जाति,पंथ, क्षेत्र से ऊपर उठकर लगातार मानव की सेवा में दूत के रूप में जुटे हुए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम