Bhilwara News (आज़ाद नेब) जहाजपुर 14 अक्टूबर को आयोजित ब्लॉक मीटिंग मे डॉ घनश्याम चावला उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( स्वास्थ्य) द्वारा दिये गये निर्देश पर आज ब्लॉक के सभी पीएचसी एवं सीएचसी मुख्यालय के गांवो /शहर का स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 64 टीमों के द्वारा मलेरिया(Malaria), डेंगू (Dengue,), स्वाइन फ्लू (Swine flu)एवं मोसमी बीमारीयो (Seasonal disease)की रोकथाम हेतु एंटी लार्वा ऐक्टिविटी (Larval activity) करवायी गई।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी पी गोयल ने बताया कि 6704 मकानों का सर्वे किया गया।
जिसमे 12359 पानी के पात्रों की जाँच की गयी जिसमै 236 मे लार्वा पाया गया जिसे हाथो हाथ निस्तारित किया गया एवं 3668 पात्रों में टेमीफोस(Tamifos) डाला व 311 पानी से भरे गड्ढों मे एमएलओ (MLO)डाला साथ ही सर्वे में पाये गये बुखार के मरीज 204 की ब्लड स्लाइडे ली गई एवं बचाव हेतु टीमों द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।